भारत स्वाभिमान आन्दोलन वर्ष २००९ में गठित किया गया , स्थापना के साथ ही दो माह के अन्दर ही भारत स्वाभिमान संगठन की इकाइयां देश के ६०० जिलों में स्थापित की गयी, इसी संगठन को आगे विस्तृत करते हुए जून २००९ तक संगठन की इकाइयां लगभग ४००० से अधिक तहसीलों तक विस्तृत की गयी, आज सम्पूर्ण देश में भारत स्वाभिमान के प्रत्येक जिले में १०००० से ५०००० कार्यकर्ता सदस्य है तथा देश के लगभग १२० करोड़ लोग इससे प्रेम करते है तथा भावनात्मक रूप से इस संगठन से जुड़े हुए है. वर्ष २००९ से ही भारत स्वाभिमान के कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण की कार्यशालाएं हरिद्वार में प्रारंभ की गयी, जिसमें अप्रैल २००९ से लेकर सितम्बर २०१० तक लगातार सात- सात दिवसीय कार्यशालाएं आयोजित की गयी जिसमे प्रत्येक प्रान्त से ७००० से १५००० सक्रिय कार्यकर्ताओं ने योग, स्वदेशी, एक्युप्रेशर, आर टी आई, नशामुक्ति, संभाषण कला, ग्राम विकास, जड़ी बूटियों व भ्रष्टाचार मुक्ति, व्यवस्था परिवर्तन का गहन प्रशिक्षण पूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज, आचार्य बाल-कृष्ण जी महाराज , पूज्य आचार्य प्रधुमन जी महाराज, भाई राजीव जी व अलग अलग विषयों के विद्वानों ने प्रदान किया. सम्पूर्ण भारत में तथा विश्व में यह एक अनूठा प्रयोग था जिसमें संपूर्ण देश से कार्यकर्ता एक स्थान पर आकर देश के सबसे बड़े ऑडिटोरियम में एकत्रित होकर राष्ट्रसेवा का संकल्प लेते थे.( आप भी पतंजलि में आकर इस ऑडिटोरियम का अवलोकन कर सकते है) इस प्रकार लगभग ३ लाख से अधिक लोगो को ७-७- दिनों के आवासीय शिविरों के प्रशिक्षण से तैयार कार्यकर्ताओं ने पूरे देश के ६ लाख ३८ हज़ार ३६५ गाँवों तक भ्रष्टाचार के विरूद्ध आवाज़ पहुंचानें की शपथ ली तथा इन कार्यकर्ताओं ने जाकर अपने अपने जिले व तहसीलों में दुसरे कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देकर तैयार किया, ( आप भी अपने जिले की भारत स्वाभिमान की इकाई से संपर्क कर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है).
भारत स्वाभिमान संगठन की इकाइयां देश के ६०० से अधिक जिलों में स्थापित की गयी, इसी संगठन को आगे विस्तृत करते हुए जून २००९ तक संगठन की इकाइयां लगभग ४००० से अधिक तहसीलों तक विस्तृत की गयी, आज सम्पूर्ण देश में भारत स्वाभिमान के प्रत्येक जिले में १०००० से ५०००० कार्यकर्ता सदस्य है तथा देश के लगभग १२० करोड़ लोग इससे प्रेम करते है तथा भावनात्मक रूप से इस संगठन से जुड़े हुए है. लगभग 11 करोड़ से अधिक लोग पूज्य स्वामी जी के योग शिविरो मे भाग ले चुके है।
स्वतंत्र शर्मा
जिला महामंत्री
पतंजलि योग समिति जिला अजमेर राजस्थान
भारत स्वाभिमान संगठन की इकाइयां देश के ६०० से अधिक जिलों में स्थापित की गयी, इसी संगठन को आगे विस्तृत करते हुए जून २००९ तक संगठन की इकाइयां लगभग ४००० से अधिक तहसीलों तक विस्तृत की गयी, आज सम्पूर्ण देश में भारत स्वाभिमान के प्रत्येक जिले में १०००० से ५०००० कार्यकर्ता सदस्य है तथा देश के लगभग १२० करोड़ लोग इससे प्रेम करते है तथा भावनात्मक रूप से इस संगठन से जुड़े हुए है. लगभग 11 करोड़ से अधिक लोग पूज्य स्वामी जी के योग शिविरो मे भाग ले चुके है।
स्वतंत्र शर्मा
जिला महामंत्री
पतंजलि योग समिति जिला अजमेर राजस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें