कांग्रेस के युवा नेता संजय गांधी की मार्च 1980 में होने वाली यात्रा की तैयारियों का जायज़ा लेने के लिये उस वक्त के केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री प्रकाश सेठी अजमेर आये, उन्होंने सुभाष उद्यान में आयोजित होने वाले सर्व धर्म सम्मेलन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया। श्री सेठी ने सर्किट हाऊस में पत्रकारों से बातचीत की।अजमेर के दो प्रमुख दैनिक के सिटी चीफ श्री श्याम जी (नवज्योति) और मैं प्यारे मोहन त्रिपाठी (न्याय) ने ही सेठी जी से बातचीत की। पास में खड़े हैं अजमेर पश्चिम के विधायक किशन मोटवानी व सत्य किशोर सक्सेना जी।उल्लेखनीय है कि प्रकाश सेठी जी की लड़की अजमेर में विधायक रहे माणक चन्द जी सोगानी के पुत्र को ब्याही गयी थी।
प्यारे मोहन त्रिपाठी
संयुक्त निदेशक जनसम्पर्क (रि)
अजमेर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें