जिंदगी फूल नहीं कांटे को भी जगह देती है
सूखे से दिल में भी चाहत का सिला देती है
सूखे मटमैले से पत्ते झरते हैं जब शाखों से
बैरन हवा ले कर के फिर दूर तक उड़ा देती है
ज़माना लाख कर दे पैदा दुश्वारिया राह में
मिलने वालो को तो कुदरत भी मिला देती है
माना कि अपनी जुस्तजू में कोई कमी रही
सुना चाह तो पत्थर में भी फूल खिला देती है
प्यार की आस में जीते है बहुत ज़माने में पर
प्यार को हंस के लुटा दे, जिंदगी सीखा देती है
अपनी वफाओ का तकाजा नहीं करते 'आशु'
मगर दिल कहें या ना कहें आंख बता देती है
-आशा गुप्ता 'आशु'
रूम नंबर -7,प्रधान डाकघर के सामने,
नगरपालिका मार्केट, पोर्ट ब्लयेर,
अंडमान एवम निकोबार द्वीपसमूह,
पिन:744101
संपर्क:09564789933
Email:ashag754@gmail.com
सूखे से दिल में भी चाहत का सिला देती है
सूखे मटमैले से पत्ते झरते हैं जब शाखों से
बैरन हवा ले कर के फिर दूर तक उड़ा देती है
ज़माना लाख कर दे पैदा दुश्वारिया राह में
मिलने वालो को तो कुदरत भी मिला देती है
माना कि अपनी जुस्तजू में कोई कमी रही
सुना चाह तो पत्थर में भी फूल खिला देती है
प्यार की आस में जीते है बहुत ज़माने में पर
प्यार को हंस के लुटा दे, जिंदगी सीखा देती है
अपनी वफाओ का तकाजा नहीं करते 'आशु'
मगर दिल कहें या ना कहें आंख बता देती है
-आशा गुप्ता 'आशु'
रूम नंबर -7,प्रधान डाकघर के सामने,
नगरपालिका मार्केट, पोर्ट ब्लयेर,
अंडमान एवम निकोबार द्वीपसमूह,
पिन:744101
संपर्क:09564789933
Email:ashag754@gmail.com
अति सुन्दर रचना
जवाब देंहटाएंअपना-अंतर्जाल
एचटीएमएल हिन्दी में