श्याम बैरागी द्वारा लिखा "गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल" गीत के मुख्य बोल निम्न हैं -
देख-देख-देख तू यहाँ वहाँ न फेंक
देख फैलेगी बीमारी, होगा सबका बुरा हाल...
तो का करे भैया?
गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल,
गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल...
यह गीत स्वच्छता और सफाई की जागरूकता के लिए लिखा गया था और अब पूरे भारत में सफाई गाड़ियों के साथ बजता है। श्याम बैरागी को उनकी त्वरित कविता लेखन (आशुकवि) और जन-जागरूकता के लिए लिखे गए गीतों के लिए जाना जाता है; वे आज भी शिक्षा और गीत-संगीत के ज़रिए समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए सक्रिय हैं।
आपको यह जानकारी कैसी लगी?
केशव राम सिंघल