शनिवार, 23 अप्रैल 2011

माहिए

1.
हम इश्क के दीवाने
आगाज तो कर बैठे
अंजाम खुदा जाने
2.
आओ हम साथ जलें
इस आग के दरिया में
उतरें उस पार चलें
3.
दुनिया हुई दीवानी
तेरे रूप के आगे सौ
पद्मिनियाँ भरे पानी
4.
मत पूछ कि क्या अपने?
शर्माती हुई यादें
इतराते हुए सपने
5.
मुस्कान के क्या कहने
रति ने जो पहने हों
फूलों के ही सब गहने

-सुरेन्द्र दुबे
7-झ-9, जवाहर नगर, जयपुर
मोबाइल : 09829070330, फोन : 0141-2657777

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें