ओस्कर बेकार है
जो देते है,उनको धिक्कार है
मेरे देश के सबसे बड़े अभिनेता
मेरे नेता को,अभी तक नहीं दिया
उस पुरस्कार का क्या आधार है?
जिसने,जनता को लुभाएँ कैसे?
झूठें वादों में फंसायें कैसे?
गरीब को गरीब रहने दो
जैसी असंख्य फिल्मों का
निर्माण और निर्देशन किया है
गीत,संगीत और कहानी में भी,
पूर्ण योगदान दिया है
बहु आयामी व्यक्तित्व वाले
मौके बेमौके,निरंतर अभिनय की क्षमता वाले
नेता को हमने तो पहचाना,
तुम भी पहचान लो,
उनके अभिनय की दाद दो
जल्दी से ओस्कर प्रदान कर दो
डा.राजेंद्र तेला,"निरंतर
(डा. राजेंद्र तेला निरंतर पेशे से दन्त चिकित्सक हैं। कॉमन कॉज सोसाइटी, अजमेर के अध्यक्ष एवं कई अन्य संस्थाओं से जुड़े हुए हैं। समाज और व्यक्तियों में व्याप्त दोहरेपन ने हमेशा से उन्हें कचोटा है । अपने विचारों, अनुभवों और जीवन को करीब से देखने से उत्पन्न मिश्रण को कलम द्वारा कागज पर उकेरने का प्रयास करते हैं। गत 1 अगस्त 2010 से लिखना प्रारंभ किया है।) उनका संपर्क सूत्र है:-rajtela1@gmail.com°www.nirantarajmer.com
www.nirantarkahraha.blogspot.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें